सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:झोलाछाप के इलाज से प्रसूता की मौत, दुकान सील

by morning on | 2025-10-14 16:17:11

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 230


Mainpuri News:झोलाछाप के इलाज से प्रसूता की मौत, दुकान सील

फोटो परिचय-झोलाछाप की दुकान सील करने पहुंचे एसीएमओ सुरेंद्र सिंह।


- परिजनो ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

Morning City

मैनपुरी कोतवाली सदर क्षेत्र के ज्योंति रोड स्थित झोलाछाप के यहां पर प्रसव के लिए लाई गई प्रसूता को ब्लड चढ़ाते समय अचानक हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद ही प्रसूता की मृत्यु हो गई। परिजनो ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच झोलाछाप दुकान बंद करके फरार हो गया।

मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने गुस्साएं परिजनो को समझाकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीएमओ के निर्देश पर मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ ने झोलाछाप की दुकान सील कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बिछवां थााना क्षेत्र के गांव संतोषपुर निवासी सुमित की दो साल पहले शादी हुई थी। उनकी पत्नी पूजा गर्भवती थीं। प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने सोमवार की दोपहर को शहर के ज्योंति रोड पर स्थित झोलाछाप की दुकान पर भर्ती कराया। जहां झोलाछाप ने पहले तो सामान्य प्रसव कराने की बात कही लेकिन शाम को ब्लड की कमी होने के कारण सिजेरियन प्रसव कराने के लिए बताया। परिजन के राजी होने के बाद पूजा का इलाज शुरू किया गया।

मरीज को नहीं थी ब्लड की कमी, फिर भी चढ़ाया
मंगलवार की सुबह छह बजे के करीब अचानक हुए रक्तस्त्राव के कारण उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु होते ही झोलाछाप ने शव बाहर निकलवाया और दुकान बंद करके फरार हो गया। गुस्साए परिजनों ने शव दुकान के बाहर रख हंगामा शुरू कर दिया। मृतका के देवर विपुल ने आरोप लगाया कि उनके मरीज को रक्त की कोई कमी नहीं थी। इसके बाद भी डाक्टर द्वारा रक्त चढ़ाना शुरू कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी और उनकी मृत्यु हो गई। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां गुस्साए स्वजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया।

मृतका के परिजन के बयान दर्ज किए गए
वहीं मामले की जानकारी होने के बाद सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता के निर्देश पर नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने झोलाछाप की दुकान सील कर उसके बारे में जानकारी की। उन्होंने मृतका के परिजन के भी बयान दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

क्या बोले सीएमओ मैनपुरी
शहर के ज्योंति रोड स्थित जय मां मेटरनिटी होम क्लीनिक का विभाग के कोई पंजीकरण नहीं है। उक्त दुकान को सील करा दिया गया है। परिजन के बयान दर्ज कर डिप्टी सीएमओ द्वारा मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। डॉ. आरसी गुप्ता, सीएमओ मैनपुरी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment