सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Hathras News:अक्रूर इंटर कॉलेज के बाहर फिर छात्रों में मारपीट, वीडियो वायरल

by morning on | 2025-10-14 16:21:57

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 236


Hathras News:अक्रूर इंटर कॉलेज के बाहर फिर छात्रों में मारपीट, वीडियो वायरल

फोटो -मारपीट करते छात्र गुट 

Morning City

हाथरसशहर का अक्रूर इंटर कॉलेज पढ़ाई से ज्यादा छात्रों की लड़ाई के लिए सुर्खियों में रहने लगा है। एक बार फिर कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चले और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।घटना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित शिल्पा गेस्ट हाउस के सामने की है। बताया गया कि पहले कॉलेज परिसर में कहासुनी हुई, जिसके बाद बाहर दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई। किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।अक्रूर कॉलेज के बाहर छात्रों की भिड़ंत कोई नई बात नहीं है। आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन अब तक इस पर प्रभावी रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि किसी बड़ी घटना को टाला जा सके।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment