सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

हाथरस-जैन समाज ने पहलगाम घटना की कड़ी निन्दा कर मृतको दी श्रद्धांजलि

by morning on | 2025-04-27 18:04:48

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 79


हाथरस-जैन समाज ने पहलगाम घटना की कड़ी निन्दा कर मृतको दी श्रद्धांजलि

Morning City

हाथरस। भगवान महावीर ने जीओ और जीने दो का संदेश दिया था लेकिन जैन समाज कश्मीर में पहलगाम में हुए 28 पर्यटकों के हुए नरसंहार हत्या की इस घटना से आहत है और भारी आक्रोश है। निर्दोष पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा निर्मम एवं जघन्य तरीके से की गई हत्याओं से पूरा देश आक्रोश में है और निर्दोष पर्यटकों की हत्याओं से जैन समाज में भी भारी आक्रोश एवं शोक है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा बेकसूर पर्यटकों से धर्म पूछ कर किए गए नरसंहार को लेकर शहर के रामलीला ग्राउंड पर श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा एंव श्रद्धांजलि सभा में जैन समाज के सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस घटना का बदला लेने की मांग की है। जैन समाज के सभी लोगों ने आतंकी हमले में दिवंगत पर्यटकों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवारों को धैर्य धारण कराने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, विजय जैन लोहिया, सुधीर जैन ज्वैलर्स, संजीव जैन भूरा, गगन जैन, सुधीर जैन लोहिया, कपिल जैन चूरन वाले, सौरभ जैन रानू, अनुज जैन अन्नू, पारस जैन, संतोष जैन, अनिल जैन फोटो, मयंक जैन लोहिया, भाजपा नगर मंत्री धीरज जैन, राम वार्ष्णेय, मुकेश जैन नवल नगर, पुलकित जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment