सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य कृषि

Mainpuri News: धान के खेत में अचानक निकला अजगर सांप

by morning on | 2025-10-15 16:01:16

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 209


Mainpuri News: धान के खेत में अचानक निकला अजगर सांप

फोटो परिचय-अजगर सांप को पकड़ते हुए वन विभाग के लोग।


- दहशत में लोग, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके पकड़ा

Morning City

मैनपुरी/बेवर क्षेत्र के गांव बागपुर में बुधवार को गांव के किनारे धान के खेत से अजगर निकलने की सूचना से गांव में दहशत फैल गई। इसकी जानकारी वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी को दी गई। वन विभाग की टीम ने किसी तरह अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

वन क्षेत्राधिकारी विपिन मिश्रा ने बताया कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि गांव बागपुर में एक खेत में अजगर है। सूचना पर विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर को रेस्क्यू किया। इसके बाद अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है। बताया कि गांव के पड़ोस में नहर की पटरी किनारे जंगल है।

किसी प्रकार से रेंगते रेंगते खेत तक पहुंच गया
अजगर किसी प्रकार रेंगते-रेंगते धान के खेत में आ गया होगा। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। वरन् सजग रहने की आवश्यकता है। यदि किसी भी व्यक्ति को अजगर सहित अन्य जंगली जानवर दिखाई देता है तो वह वन विभाग को तत्काल सूचना दे। ताकि आम जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment