सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

Agra News:महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

by morning on | 2025-10-15 17:03:44

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 252


Agra News:महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण



मरीजों से पूछा इलाज, दवाओं और भोजन का हाल

Morning City

आगरा उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने मंगलवार को जिला अस्पताल आगरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी विभाग, महिला सर्जिकल वार्ड, हड्डी विभाग, बच्चों के वार्ड और डायलिसिस भवन का भ्रमण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मा. अध्यक्ष ने वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत की तथा अस्पताल में मिलने वाली दवाइयों, भोजन की गुणवत्ता और डॉक्टरों व नर्सों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि समय से इलाज और खाना मिल रहा है, डॉक्टर और नर्सें नियमित रूप से देखभाल कर रही हैं।हालांकि कुछ मरीजों ने यह भी कहा कि कुछ दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध न होने पर बाहर से खरीदनी पड़ती हैं। इस पर चौहान ने सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार को निर्देशित किया कि अस्पताल में सभी आवश्यक दवाइयां मरीजों को यहीं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि किसी को बाहर से दवाएं न खरीदनी पड़ें। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को पूर्ण सुविधा और पारदर्शी व्यवस्था मिलनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, अस्पताल प्रबंधक मोहित भारती, डॉ. सी.पी. वर्मा सहित जिला अस्पताल के अन्य वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। मा. अध्यक्ष ने अस्पताल परिसर की सफाई, व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि महिला आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन को सुधार और सुविधा दोनों पर जोर देने के निर्देश मिले, ताकि मरीजों को इलाज के साथ आत्मीयता भी महसूस हो।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment