सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mathura News:खूबसूरती के जाल में फंसाती थी कुंवारे लड़के-फिर बन जाती थी ‘लुटेरी दुल्हन

by morning on | 2025-10-16 16:45:43

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 358


Mathura News:खूबसूरती के जाल में फंसाती थी कुंवारे लड़के-फिर बन जाती थी ‘लुटेरी दुल्हन


मथुरा की काजल गुरुग्राम से गिरफ्तार, शादी के बाद कैश-ज्वैलरी लेकर हो जाती थी फरार

Morning City

मथुरा हरियाणा पुलिस ने मथुरा की रहने वाली एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो अपनी खूबसूरती और मीठी बातों से कुंवारे लड़कों को फंसाकर उनसे शादी करती थी और फिर उनके घर से नगदी, गहने और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी। गिरफ्तार की गई आरोपी का नाम काजल है, जो मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। काजल पर आरोप है कि उसने यूपी, हरियाणा और राजस्थान के कई युवकों से फर्जी शादी कर उन्हें लाखों का चूना लगाया। उसके खिलाफ राजस्थान के सीकर में दर्ज मामले में पुलिस पिछले एक साल से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह बार-बार ठिकाना बदलकर गिरफ्तारी से बचती रही।

राजस्थान पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर काजल का सुराग लगाया और गुरुग्राम की गली नंबर 2 में किराए के मकान पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, काजल के परिवार के कई सदस्य पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज पहले ही इसी गिरोह के तहत गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 26 नवंबर 2024 को ताराचंद नाम के व्यक्ति ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया। पुलिस हिरासत में भी काजल मुस्कुराती नजर आई, मानो उसे अपने किए पर कोई पछतावा न हो। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment