सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर सिपाही ने किया युवती से रेप

by morning on | 2025-10-17 18:38:49

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 234


Mainpuri News:जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर सिपाही ने किया युवती से रेप

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


- वीडियो भी बना लिया, वायरल करने की धमकी देकर करता रहा ब्लैकमेल

Morning City

मैनपुरीकोतवाली सदर क्षेत्र की गणेश बुर्ज चौकी पर तैनात सिपाही ने जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को होटल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर वीडियो बना लिया। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी सिपाही ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। किसी से शिकायत करने पर आरोपी ने जान से मारने की भी धमकी दी। एसपी ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

जनपद एटा निवासी एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि 15 अप्रैल 2023 को उनकी सगाई पुलिस विभाग में आरक्षी धीरज त्यागी निवासी गांव बीहटा थाना कोतवाली स्याना बुलंदशहर के साथ हुई थी। धीरज वर्तमान में मैनपुरी सदर कोतवाली क्षेत्र की गणेश बुर्ज चौकी पर तैनात है। सगाई होने के बाद वह उनसे फोन पर बातचीत करने लगा। नौ अगस्त को आरोपी सिपाही ने फोन कर उन्हें कुरावली बुलाया। जहां मुलाकात के बाद अपने साथ मैनपुरी स्थित एक दुकान पर ले गया। वहां नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें जूस पिला दिया। नशा होने के बाद वह नाश्ता करने की बात कहकर उन्हें दोपहर को आश्रम रोड स्थित होटल ले गया। होटल के कमरे में ले जाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। विरोध के दौरान हुई हाथापाई में धीरज की आंख चोटिल हो गई।

रेप करने के बाद एटा छोड़ आया आरोपी
इस बीच अचेत हो गईं तो आरोपी सिपाही ने दुष्कर्म किया घटना को अंजाम देकर वीडियो भी बना लिया। दो घंटे बाद होश आने के बाद आरोपी ने यदि इस बारे में किसी को बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। भय के कारण वह चुप रहीं। बाद में आरोपी उन्हें एटा ले जाकर घर के पास छोड़ आया। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी द्वारा आरोपित सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

समझौता करने का आरोपी बना रहा दबाव
युवती ने बताया कि आरोपी पुलिस विभाग में तैनात होने के कारण आए दिन धमकी दे रहा है। जिससे वह मानसिक तनाव में हैं। आरोपी धीरज त्यागी ने उन्हें व्हाट्सएप काल कर कहा कि तेरे सौतेले पिता ने भी दुष्कर्म का प्रयास किया था। इसलिए इस मामले में भी तुझे समझौता करना पड़ेगा, नहीं तो जान से मार दूंगा। जब उन्होंने शादी करने की बात कही तो आरोपी ने कहा कि उसने तो सिर्फ संबंध बनाने के लिए ये सब किया था। आरोपी की शादी भी दूसरी जगह तय हो चुकी है। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है।

क्या बोले एसपी मैनपुरी
आरोपी सिपाही के खिलाफ युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच प्रभावित न हो सके, इसके लिए सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। - गणेश प्रसाद साहा, एसपी मैनपुरी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment