सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Mainpuri News:देश के लोगो से माफी मांगें अखिलेश, उनका बयान चिंताजनक

by morning on | 2025-10-19 17:06:57

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 217


Mainpuri News:देश के लोगो से माफी मांगें अखिलेश, उनका बयान चिंताजनक

फोटो परिचय-सपा मुखिया के खिलाफ आक्रोश जताते भाजपा कार्यकर्ता।


- सपा मुखिया के दीपाली पर दीपक जलाना, पैसे की बर्बादी के बयान से भाजपाईयो मे गुस्सा

Morning City

मैनपुरी/भोगांव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हिन्दुओ के सबसे बडे त्यौहार दीपावली के पर्व को लेकर दिये बयान से भाजपाईयो मे गुस्सा है लोगो ने अखिलेश यादव के बयान पर कडा एतराज जताते हुये माफी मांगने की मांग की है।

ज्ञात हो कि विगत दिवस सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस कान्फ्रेस के दौरान दिवाली के दिये जलाने को पैसे की बर्बादी बताया था जिसकी जानकारी होने पर रविवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कठेरिया के आवास पर आयोजित बैठक मे जिला अध्यक्ष गौतम कठेरिया ने कहा कि सपा मुखिया के दीवाली पर दिया गया वयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है उन्होने कहा कि अखिलेश यादव एक तरफ तो पीडीए का नारा देते है तो वही दूसरी तरफ पीडीए समाज के दीवाली पर प्रजापति समाज के लोगो का भरण पोषण मिट्टी के वर्तन, दिया एंव कुल्लड आदि बनाने से होता है जब दीपावली की लोग नही मनायेगे तो इनके परिवार कैसंे चलेगे, अखिलेश यादव जैसा तुच्छ मानसिकता बाला व्यक्ति शायद ही कोई हो। अखिलेश यादव ने हमेशा हिन्दू धर्म को आहत करने बाले ही वयान दिये है आगामी विधानसभा चुनाव मे एक बार फिर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को सबक सिखायेगी। इस मौके पर सचिन राजपूत, नृपेन्द्र लोधी, प्रवीन कश्यप, दामोदर लोधी, हरिपाल सिंह राजपूत, हरिओम लोधी आदि मौजूद थे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment