सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

Mainpuri News:भगवान महावीर का निर्वाण कल्याणक महोत्सव 21 को

by morning on | 2025-10-19 17:58:07

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 247


Mainpuri News:भगवान महावीर का निर्वाण कल्याणक महोत्सव 21 को

फोटो परिचय-मंदिर में विराजित नवनिर्मित भगवान महावीर की आलौकिक प्रतिमा


Morning City

मैनपुरीशहर के करहल रोड स्थित श्री महावीर जिनालय बिशातखाना में प्रातः वेला में चढ़ाया जाएगा भगवान महावीर का निर्माण लाडू। श्री महावीर जिनालय बिशातखाना मंदिर कमेटी के माहामंत्री नरेश चंद्र जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष 21 अक्टूबर दिन सोमवार को कार्तिक अमावस्या के दिन सुबह स्वाति नक्षत्र के दौरान महावीर स्वामी अपने सांसारिक जीवन से मुक्त होकर मोक्ष की प्राप्ति के उपलक्ष में प्रातः 5.30 बजे निर्वाण लाड़ू चढ़ाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 6 से 11 दिसंबर के मध्य संपन्न हुए पंचकल्याणक में मेडिटेशन गुरु उपाध्याय विहसंत सागर महाराज के कर कमलों से नवनिर्मित भगवान महावीर की मनोहारी प्रतिमा विराजित की गई थी। महामंत्री ने जैन समाज से कार्यक्रम में सम्मिलित हो होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। इस अवसर पर सुरेश चंद जैन, डॉ सौरभ जैन, विकास जैन बंटी, आदेश जैन, प्रमोद जैन, पंडित कमल कुमार जैन, अंकित, बिपलब, रोमन, मनीष, प्रवीण जैन आदि मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment