सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News::बाइक और साइकिल की भिड़त में दो की मौत

by morning on | 2025-10-22 17:25:35 Last Updated by morning on2026-01-11 09:30:38

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 252


Mainpuri News::बाइक और साइकिल की भिड़त में दो की मौत

फोटो परिचय-पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद मृतक के परिजन।


- एक की हालत नाजुक, सैफई पीजीआई में चल रहा इलाज

Morning City

कुरावली/मैनपुरी थाना क्षेत्र में मैनपुरी-कुरावली इटावा हाई-वे मार्ग पर गांव नानामऊ के सामने मंगलवार की देर रात साइकिल में तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में साइकिल सवार किसान सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भ

र्ती कराया। उपचार के दौरान अस्पताल में एक युवक और पीजीआई सैफई में किसान ने दम तोड़ दिया। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों ही शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाए हैं।
कोतवाली सदर क्षेत्र में इटावा हाई-वे मार्ग स्थित आसरा आवास कालोनी निवासी 25 वर्षीय सोनू उर्फ प्रवीन कुमार अपने साथी पवन कुमार निवासी नगला पजाबा के साथ मंगलवार को बाइक द्वारा कस्बा कुरावली गए थे। जहां से दोनों रात 8.30 बजे के करीब वापस घर लौट रहे थे। जब उनकी बाइक मैनपुरी-कुरावली मार्ग पर गांव नानामऊ के सामने पहुंची। तभी अचानक गांव जा रहे साइकिल सवार किसान गांव नानामऊ निवासी 36 बर्षीय चन्द्रपाल की साइकिल से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में सोनू, पवन और किसान चंद्रपाल सिंह निवासी नानामऊ घायल हो गए।

पुलिस ने सभी घायलों को सैफई भेजा
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चंद्रपाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात सोनू की मौत हो गई। बुधवार की अलसुबह चंद्रपाल ने भी सैफई में दम तोड़ दिया। जबकि पवन कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों ही शव पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिए है।

बाइक की रफ्तार तेज होने पर हुआ हादसा
अगर इस हादसे के पीछे की बजह तलाशी जाएं तो कुछ और बाइक की तूफानी रफ्तार है। प्रत्यक्षदशियों के अनुसार बाइक की रफ्तार बहुत ही ज्यादा तेज थी, साइकिल में टक्कर मारने के बाद साइकिल करीब 100 मीटर दूर तक बाइक के संग में घिसटती चली गई। जिसकी बजह से तीनों ही लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार
गांव नानामऊ निवासी किसान चंद्रपाल की सड़क हादसे में मौत के बाद बुधवार की दोपहर को इटावा में पोस्टमार्टम के बाद शव जब गांव पहुंचा,जिसके बाद शाम के समय उनका अंतिम संस्कार हुआ, अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया पुलिस की मौजूदगी में पूरी हुई।

क्या बोले इंस्पेक्टर कोतवाली कुरावली
कुरावली कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। इस मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment