सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:सराफा की दुकान से महिला ने उड़ाई सोने की चेन

by morning on | 2025-10-22 17:56:00

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 230


Mainpuri News:सराफा की दुकान से महिला ने उड़ाई सोने की चेन

फोटो परिचय- सर्राफा की दुकान पर चैन उड़ाते हुए सीसीटीबी में कैद महिला।


- सीसीटीबी में कैद हुई महिला, कोतवाली में मुकदमा दर्ज

Morning City

मैनपुरी शहर के सदर बाजार सुनार गली स्थित एक सराफ की दुकान पर मंगलवार को खरीदार बनकर पहुंची महिला अपने पुरुष साथी के सहयोग से सोने की चेन चोरी कर ले गई। वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी सुभाष चंद्र सोलंकी की सदर बाजार सुनार गली में सराफा की दुकान है। मंगलवार को दुकान पर एक महिला और पुरुष दुकान पर आए। उन्होंने सोने की चेन दिखाने के लिए कहा, जब वह चेन दिखा रहे थे। इस बीच महिला ने हाथ की सफाई दिखाते हुए एक सोने की चेन चोरी कर अपने साथी को पकड़ा दी और कुछ देर बाद कोई भी चेन पसंद नहीं आने की बात कह कर दुकान से चली गई। शक होने पर सराफा व्यापारी ने सीसीटीवी देखे तो होश उड़ गए।

खरीदार बनकर पहुंची थी महिला
चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी, सराफा व्यापारी ने खरीदार बनकर आई महिला और साथी की काफी तलाश की, मगर कहीं भी पता नहीं लग सका। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment