सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:देवा ठाकुर का साथी आयुष्मान चौहान उर्फ गोलू बोला पूरा इलाका फूंक दूंगा

by morning on | 2025-10-23 16:07:34

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 261


Agra News:देवा ठाकुर का साथी आयुष्मान चौहान उर्फ गोलू बोला पूरा इलाका फूंक दूंगा


Morning City

आगरा थाना खंदौली क्षेत्र का माहौल एक बार फिर दहशत में है। सैमरा रोड पर बुधवार शाम फायरिंग कर हड़कंप मचाने वाले कुख्यात बदमाश देवा ठाकुर का साथी आयुष्मान चौहान उर्फ गोलू अब सोशल मीडिया पर खुलेआम चुनौती देता नजर आ रहा है। इंस्टाग्राम पर वायरल हुए एक वीडियो में गोलू हाथों में पिस्टल लेकर हवाई फायरिंग करते हुए इलाके को “फूंक देने” की धमकी दे रहा है। इस वीडियो ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। आपको बता दें बुधवार शाम खंदौली में हुई फायरिंग की यह वारदात मामूली कहासुनी से शुरू हुई थी, जो गोलियों की गूंज तक पहुंच गई। सैमरा रोड पर पेट्रोल पंप के पास रामनगर निवासी जितेंद्र वामन की बाइक की टक्कर देवा चौहान की बाइक से हो गई, इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जो स्थानीय लोगों ने शांत करा दिया था। लेकिन देर रात देवा चौहान अपने तीन साथियों के साथ दो बाइकों पर लौट आया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गुरा निवासी सौरभ और रामनगर निवासी विस्सू बाल-बाल बच गए। अचानक हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर डीसीपी अतुल शर्मा और थाना खंदौली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए। पुलिस ने देर रात तक देवा चौहान और उसके साथियों की तलाश में कई ठिकानों पर दबिशें दीं। बताया गया कि देवा चौहान उर्फ देवा ठाकुर थाना खंदौली क्षेत्र का शातिर बदमाश है, जिस पर लूट, रंगदारी और हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उसका पिता ओमवीर चौहान होमगार्ड विभाग में है, जो फिलहाल निलंबित चल रहा है। अब इस फायरिंग के बाद देवा का साथी आयुष्मान चौहान उर्फ गोलू का इंस्टाग्राम वीडियो वायरल होने से पुलिस की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। वीडियो में गोलू हाथ में तमंचा लेकर हवा में फायर करता हुआ नजर आ रहा है और इलाके में दहशत फैलाने जैसी बातें कह रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने साइबर टीम को सक्रिय कर आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने का काम शुरू कर दिया है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment