सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:बड़े भाई के सामने काली नदी में कूद गया युवक

by morning on | 2025-10-23 16:31:39

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 266


Mainpuri News:बड़े भाई के सामने काली नदी में कूद गया युवक

फोटो परिचय-नदी में कूदे युवक रंजीत, नदी में रस्सा डालकर जलाश कर टीम।



- भाई से हो गई थी कहासुनी, तलाश में जुटे गोताखोर, परिवार में मचा कोहराम

Morning City

भोगांव/मैनपुरी। थाना क्षेत्र में पशुओं को चारा डालने को लेकर बड़े भाई से कहासुनी के बाद गुस्से में युवक नदी में कूदने के लिए घर से निकल गया। बड़े भाई ने काफी रोका मगर, युवक धक्का देकर काली नदी में कूद गया। काफी तलाश के बाद भी बृहस्पतिवार शाम तक युवक का पता नहीं लग सका था। घटनास्थल पर परिजन युवक के सकुशल मिलने की आस लगाए बैठे हैं। उधर, गोताखोर नदी में खोज रहे हैं।
थाना क्षेत्र के भवानी नगर दानचौरा निवासी 20 वर्षीय रंजीत दिवाकर गांव के पास स्थित ईंट भट्ठा पर खच्चर की ठेल से ईंट ढोने का काम करता है। उसके तीन बड़े भाई भी उसके साथ यहीं काम करते हैं। बुधवार की शाम को पशुओं को चारा डालने को लेकर बड़े भाई से कहासुनी हो गई। इसके बाद रंजीत गुस्से में घर से बाहर निकल गया, वह काली नदी में कूद कर जान देने की बात कह रहा था। परिजन घबरा गए और बड़ा भाई करू पीछे से समझाने के लिए चला गया। मगर, रंजीत गुस्से में गांव हसरा काली नदी तक नहीं रुका।

बड़े भाई ने समझाते हुए घर चलने को कहा
काली नदी पर जाकर रंजीत बैठ गया, करू ने वहां पहुंच कर रंजीत को समझाते हुए घर चलने के लिए कहा, बड़े भाई को देख वह नदी में कूदने लगा। करू ने उसका हाथ पकड़ लिया तो रंजीत ने धक्का मार दिया और नदी में कूद गया। छोटे भाई को काली नदी में डूबता देख करू ने बचाने के लिए काफी प्रयास किया, आसपास के लेागों से मदद मांगी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शाम तक तलाश के बाद रंजीत का पता नहीं लग सका।

अग्निशमन टीम ने नदी की गहन तलाशी ली
इस संबंध में अग्निशमन दल के प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि उनकी टीम के दलवीर सिंह, शिवप्रताप सिंह, रोहित कुमार और अशोक कुमार ने एस आई रामकुमार के साथ नदी के दोनों छोरों सहित जहां पर युवक ने छलांग लगाई गई थी, उस स्थान से लगभग 150 मीटर से लेकर 200 मीटर तक रस्सा, जाल, कांटा डालकर गांव बालों की मदद से गहन तलाशी ली है, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका हैं।

अगले 24 घंटे में युवक के मिलने की उम्मीद
उन्होंने कहा कि युवक नदी के बहाव को देखते हुए दूर भी जा सकता है या नदी की बालू में आसपास दबा भी हो सकता। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि पहले भी हुई घटनाओ में डूबे हुए लोग चौबीस से तीस घंटे में नदी से ऊपर आ चुके हैं। शायद पूर्व की भांति रंजीत भी अपने आप उभर कर आ जाएं।

क्या बोले सीओ भोगांव
बृहस्पतिवार को फिर से गोताखोर तलाश में जुट गए। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर कांटा आदि डाल कर ढूंढने के प्रयास किए। सीओ भोगांव ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि काली नदी में युवक की तलाश की जा रही है, पुलिस जल्द ही उसे ढूंढ निकालेगी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment