सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri Newsयुवक की हत्या में बांछित तीन हत्यरोपी को जेल भेजा

by morning on | 2025-10-24 16:44:17

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 330


Mainpuri Newsयुवक की हत्या में बांछित तीन हत्यरोपी को जेल भेजा

फोटो परिचय-पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी।


- खेत के पास ही युवक की पीट पीटकर की गई थी हत्या

Morning City

भोगांव/मैनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम मक्खनपुर में जमीनी विवाद को लेकर  युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने बंदी बनाकर जेल भेजा है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बेलचा, डंडा व ईट भी बरामद किए है।ज्ञात हो कि बीते मंगलवार की शाम 6 बजे गांव मक्खनपुर निवासी 38 वर्षीय गिरन्द सिंह की अपने खेत के पास ही जमीनी विवाद को लेकर पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मृतक के भाई नंदराम ने बताया था कि गांव के फूल सिंह तथा रामगोपाल में जमीनी विवाद चल रहा है। बीते 20 अक्टूबर रामगोपाल ने उसके भाई गिरन्द सिंह का ट्रैक्टर किराए पर लेकर खेत जुतवा दिया था, इसी बात पर मंगलवार की शाम 6 बजे गांव के फूल सिंह, मनोज, अनुज, प्रशांत, कमलकांत, योगेश, पुरुषोत्तम ने उसके भाई गिरन्द सिंह को खेत में घेर कर बेलचा, लाठी डंडों से मारा पीटा। जिससे उसके भाई के सिर में गंभीर चोटे आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भाई को बचाने गई रेशमा देवी, भावना तथा अशोक कुमार भी घायल हो गए।

हत्या करने में प्रयुक्त सामान भी वरामद
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि बीती रात साढ़े आठ बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मिसौरा अंडरपास से घटना में शामिल अनुज उर्फ संतोष, कमलकांत, पुरुषोत्तम उर्फ पररुराम को बंदी बना लिया।  पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बेलचा डंडा व ईट बरामद की है। पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी के बाद आरोपियों को जेल भेजा है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment