सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:आगरा में 5 साल के बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण

by morning on | 2025-10-24 16:56:10

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 245


Agra News:आगरा में 5 साल के बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण


पिता से मांगी 2.50 लाख की फिरौती, पुलिस ने मासूम को सकुशल कराया बरामद

Morning City

आगरा शुक्रवार दोपहर दिल दहला देने वाली वारदात के बाद राहत भरी खबर आई है। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी चांदनी इलाके से अपहृत 5 साल के मासूम को पुलिस ने देर रात सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे का अपहरण घर के पास से दो युवकों ने किया था, जिन्होंने उसके पिता से 2.50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच्चे को सुरक्षित वापस लाया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश जारी है। गढ़ी चांदनी निवासी सोनू की इलाके में राधे ज्वेलर्स नाम से दुकान है। शुक्रवार दोपहर उनका इकलौता बेटा घर के बाहर खेल रहा था। तभी दो युवक आए, जिनमें से एक बच्चे का जानकार था। कैमरे की फुटेज में साफ दिखाई दिया कि युवक बच्चे की उंगली पकड़कर उसे ले जा रहा है। कुछ दूरी पर दूसरा युवक एक्टिवा लेकर पहुंचा और दोनों बच्चे को लेकर फरार हो गए। यह पूरा घटनाक्रम दोपहर करीब 1:30 बजे का बताया गया है। बच्चे की दादी पदमा ने बताया कि उनका घर वहीं से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है। बच्चा उनके घर ही आने वाला था, लेकिन बीच रास्ते से कोई उसे उठा ले गया। “जब वह मेरे घर नहीं पहुंचा तो हम परेशान हो गए। आसपास तलाश की, पर वह कहीं नहीं मिला। बाद में सीसीटीवी देखने पर पता चला कि कोई युवक उसे लेकर गया है,” दादी ने बताया।

घटना के करीब एक घंटे बाद, दोपहर 2:30 बजे बच्चे के पिता सोनू के मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने पुलिस को सूचना न देने की चेतावनी दी और 2.50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने वीडियो कॉल कर बच्चे को दिखाया भी। पिता ने बताया कि उनके पास पूरी रकम नहीं है, केवल 1.50 लाख रुपये ही दे सकते हैं। आरोपियों ने कुछ देर बाद फिर कॉल किया, लोकेशन बदली और रकम 2.50 लाख ही बताई। तीसरी बार कॉल आने पर उन्होंने 1.50 लाख रुपये पर सहमति जताई और एक बार फिर जगह बदल दी। इस बीच, सोनू ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को पूरी जानकारी दे दी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की। सिम ट्रेसिंग में सामने आया कि मोबाइल फर्जी पते पर लिया गया था। एत्मादपुर थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एक संयुक्त टीम बनाई और बच्चे की तलाश में कई इलाकों में दबिशें दीं।

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ता बच्चे का करीबी निकला है। वह पहले से परिवार को जानता था, इसलिए बच्चा बिना किसी विरोध के उसके साथ चला गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बच्चे को देर रात एक खेत के पास से सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी ने बच्चे को वहीं छोड़ा था ताकि वह खुद भाग सके, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस कमिश्नर ने कहा, “हमारी प्राथमिकता बच्चे को सुरक्षित घर लाना थी। खुशी है कि पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से बच्चा सकुशल बरामद हो गया। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द होगी।”

बच्चे के पिता सोनू ने राहत की सांस ली और कहा, “हमारा बेटा वापस मिल गया, यही सबसे बड़ी बात है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की, वरना न जाने क्या हो जाता। हमने सबसे पहले अपने बेटे को गले से लगाया।”

गढ़ी चांदनी क्षेत्र में इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया था। शाम तक मोहल्ले में भय और तनाव का माहौल था, लेकिन रात में बच्चे की सकुशल बरामदगी की खबर फैलते ही लोगों ने राहत की सांस ली। मोहल्ले के लोग और व्यापारी परिवार सोनू के घर पहुंचे और बच्चे को देख सभी की आंखें नम हो गईं। यह वारदात दिखाती है कि अपराधी अब शहर की गलियों तक में बच्चों को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे, लेकिन साथ ही यह भी साबित हुआ कि अगर पुलिस तुरंत सक्रिय हो, तो अपहरण जैसी घटनाओं का खुलासा घंटों में किया जा सकता है। पुलिस अब इस बात की तहकीकात में जुटी है कि अपहरण की साजिश के पीछे क्या कारण था और आरोपी परिवार को कैसे जानता था। पुलिस की तत्परता से ताजनगरी में बच्चा सकुशल घर लौटा, परिजनों और शहरवासियों ने जताया आभार।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment