सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

हाथरस- 1, मई को पहलगाव नरसंहार के विरोध में हाथरस रहेगा बन्द

by morning on | 2025-04-29 16:01:11 Last Updated by morning on2025-10-09 00:34:31

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 143


हाथरस- 1, मई को पहलगाव नरसंहार के विरोध में हाथरस रहेगा बन्द

Morning City

हाथरस। मैंडू गेट स्थित गोपाल धाम में सभी व्यापार मंडल, ट्रेड यूनियन धार्मिक संगठन,सामाजिक संगठन,शहर के संभ्रांत नागरिकों की एक अति आवश्यक बैठक पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में हुई। उन्होने कहा कि पहलगांव आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है हिंदुस्तानियों के दिलों में आग लगी हुई है आक्रोश धधक रहा है, बैठक में कहा कि एक मई को आतंकी घटना के विरोध में ऐतिहासिक बंद कर सरकार से मांग की जाएगी की व्यापारियों के मिले टैक्स से खरीदे गए हथियारों का प्रयोग करने का समय आ गया है, आतंकवाद को जडमूल से नष्ट करना है तो पाकिस्तान को नेस्तानाबूद करना होगा पाकिस्तान आतंकी घटनाओं से भारत के लोगों के दिलों में नफरत फैलाना चाहता है। लेकिन भारत के सर्वधर्म समभाव के लोग कभी भी ऐसी आतंकी घटनाओं से भयभीत नहीं होगा व्यापारी समाज हमेशा से राष्ट्र की सेवा और राष्ट्र की उन्नति के लिए अपने आप को समर्पित किए हुए हैं और भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर आर्थिक, सामाजिक व स्वयं की ताकत से देश को मजबूत करने का कार्य करता रहेगा। एक मई बंदी के आवाहन के लिए 30 अप्रैल को शाम पांच बजे से आर्य समाज मंदिर,सासनी गेट से बाइक रैली निकाली जाएगी यह रैली सासनी गेट आर्य समाज से प्रारंभ होकर कमला बाजार, सर्कुलर रोड ,चक्की बाजार, नयागंज, पत्थर वाला बाजार,नजिहाई, घंटाघर, हलवाई खाना, गुड़िहाई, रामलीला मैदान, बेनीगंज, मोहनगंज, तालाब चैराहे से होकर पुनः आर्य समाज मंदिर पर पहुंचेगी और एक मई के ऐतिहासिक बंदी के लिए सभी आह्वान करेगी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment