सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:पालीवाल पार्क रोड पर दिनदहाड़े शिक्षिका से चेन छीनी, आरोपियों की तलाश में पुलिस

by morning on | 2025-10-25 02:33:44

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 294


Agra News:पालीवाल पार्क रोड पर दिनदहाड़े शिक्षिका से चेन छीनी, आरोपियों की तलाश में पुलिस


पालीवाल पार्क रोड पर दिनदहाड़े शिक्षिका से चेन छीनी, आरोपियों की तलाश में पुलिस 

Morning City

आगरापालीवाल पार्क रोड पर दिनदहाड़े हुई एक दुस्साहसिक चोरी की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। मुफीद ए आम इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक रेशमा यादव केके नगर की रहने वाली हैं। आज सुबह करीब आठ बजे वह अपनी साथी शिक्षिका के साथ कॉलेज से संजय प्लेस की ओर पैदल जा रही थीं, तभी जॉन्स लाइब्रेरी के पास पीछे चल रहे युवक ने झपट्टा मारकर उनकी गले की चेन खींच ली। इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार ने चेन खींचने वाले युवक को बाइक पर बैठाकर भागने में मदद की। घटना इतनी तेज़ थी कि शिक्षिका कुछ समझ पाती उससे पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए। पीड़िता ने तुरंत पालीवाल पार्क पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा। घटना ने इलाके में राहगीरों और स्थानीय लोगों में डर और तनाव पैदा कर दिया है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment