सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:दहतोरा मोड़ पर दिनदहाड़े हुई गोलियों की बरसात और पथराव, सात गिरफ्तार, इलाके में दहशत

by morning on | 2025-10-25 02:41:18

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 217


Agra News:दहतोरा मोड़ पर दिनदहाड़े हुई गोलियों की बरसात और पथराव, सात गिरफ्तार, इलाके में दहशत

दहतोरा मोड़ पर दिनदहाड़े हुई गोलियों की बरसात और पथराव, सात गिरफ्तार, इलाके में दहशत

Morning City

आगराथाना जगदीशपुरा क्षेत्र के दहतोरा मोड़ पर जूते की खरीदारी के दौरान शुरू हुआ मामूली विवाद कुछ ही मिनटों में खूनी संघर्ष में बदल गया। देखते ही देखते ईंट-पथराव शुरू हो गया और गोलियां भी चलीं। पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, लोग घरों में दुबक गए और दुकानों के शटर गिर गए। सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विवाद शुरुआत में कहासुनी तक सीमित था, लेकिन कुछ ही समय में लगभग 20–25 लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े। दोनों ओर से जमकर ईंट-पथराव हुआ। इसी बीच आलोक भारद्वाज नामक युवक छत पर चढ़ गया और नीचे मौजूद भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से मोहल्ला दहशत में आ गया। इसी दौरान संजय भारद्वाज ने सड़क पर उतरकर तमंचा लहराना शुरू कर दिया। कार में बैठे लोग और राहगीरों में भगदड़ मच गई। कई लोग जान बचाने के लिए दुकानों में छिप गए। झड़प के दौरान सड़क किनारे खड़ी कार का शीशा टूट गया और कई बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं।

सूचना पर पहुंची पुलिस को शुरू में बवाल को रोकने में मुश्किलें आईं। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल ने स्थिति पर काबू पाया। डायल 112 टीम और बोदला चौकी प्रभारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें आलोक भारद्वाज, संजय भारद्वाज, नीरज, गजेंद्र सिंह उर्फ गब्बर, सुनील, बंटी और पुष्पेंद्र शामिल हैं। आलोक भारद्वाज के पास .315 बोर का तमंचा और दो खाली खोखे बरामद हुए, जबकि संजय भारद्वाज के पास कार में एक तमंचा और सात जिंदा कारतूस मिले। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के करीब 15–20 लोग मौके से भाग गए। पुलिस उनकी पहचान कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश जारी है। घटना के बाद दहतोरा मोड़, बोदला रोड और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो। स्थानीय लोग अब भी सहमे हुए हैं और स्थिति को लेकर सतर्क हैं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment