सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:संरक्षित प्रजाति के तेंदुए का पैनल ने किया पोस्टमार्टम

by morning on | 2025-10-25 15:55:26

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 258


Mainpuri News:संरक्षित प्रजाति के तेंदुए का पैनल ने किया पोस्टमार्टम

फोटो परिचय- तेंदुए के पोस्टमार्टम के मौके पर चिकित्सक और वन विभाग सीओ।


- सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई थी मौत

Morning City

मैनपुरी/भोगांव संरक्षित प्रजाति के तेंदुए के शव का पांच सदस्यीय चिकित्सकों के पैनल ने मैनपुरी रोड स्थित नवीन कृषि मंडी के नजदीक खाली पड़े मैदान में पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के उपरांत तेंदुए का वन विभाग की टीम द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया।

ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार की रात्रि करीब आठ बजे बेवर थाना क्षेत्र के नवीगंज के पास स्थित गांव नेकामऊ के निकट नेशनल हाई-वे 34 पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से संरक्षित प्रजाति के तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए वन कार्यालय भोगांव भेजा था।

इन चिकित्सको ने किया तेंदुए का पोस्टमार्टम
शनिवार को वन विभाग ने पांच पशु चिकित्सकों की टीम ने नवीन कृषि मंडी में खाली पड़े मैदान में तेंदुए का पोस्टमार्टम डॉ अफरोज खान वेबर, डॉ मिना कुमारी, कमलेश तिवारी आदि ने द्वारा किया गया।

जहां तेंदुए का शव मिला वहां सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी विपिन मिश्रा विवेकानंद दुवे का कहना है कि प्रथम दृष्टया तेंदुए की मौत एक्सीडेंट से होना लगता है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सही जानकारी हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रजाति के तेंदुए जनपद फर्रुखाबाद की कटरी में पाए जाते है। उन्होंने कहा कि तेंदुआ भटक कर इस क्षेत्र में आ गया, इस बात की छानवीन की जा रही है। जिस स्थान पर तेंदुआ मरा हुआ पाया गया है उस स्थान के आस पास सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम के उपरांत तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया गया। इस मौके पर बलबीर सिंह, विपिन रावत आदि लोग मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment