सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:बैनामा रजिस्टर्ड कराने में अधिवक्ता और लेखक परेशान

by morning on | 2025-10-25 16:41:50

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 321


Mainpuri News:बैनामा रजिस्टर्ड कराने में अधिवक्ता और लेखक परेशान

फोटो परिचय-निबंधन कार्यालय में अपने दस्तावेज का इंतजार करते लोग।


- तहसील में पिछले 16 दिनों से सर्वर कर रहा रुक रुककर काम

Morning City

भोगांव/मैनपुरी तहसील में बीते सोलह दिनों में बैनामे रजिस्टर्ड होने में सरवर के रुक रुक कर चलने से बैनामा करने और कराने बालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील के अधिवक्ताओं से लेकर बैनामा लेखको भी परेशान नजर आए।

तहसील में स्थित उपनिबंधक कार्यालय आजकल आए दिन सर्वर धीमा चलने या सर्वर की कमी होने को लेकर चर्चा में है। अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष प्रबोध विक्रम सिंह ने कहा कि सरवर में कमी का मामला पिछले 20 से 25 दिन से चल रहा है, जिसके चलते बैनामा करने ओर कराने बालों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। बैनामा लेखक संघ के संरक्षक सच्चिदानंद तिवारी और अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश उर्फ चंदू ने बताया कि बीते 13 अक्टूबर से लेकर आज तक लगभग पचास बैनामे बिना रजिस्ट्री हुए निबंधन कार्यलय में पड़े धूलफांक रहे हैं कई बैनामा में पार्टी खरीददार से रुपया ले चुकी है और पूरी लिखा पढ़ी के बाबजूद बैनामा रजिस्ट्री नहीं हो रहा है। ऐसे लोगों को बेहद मुश्किल से एक एक दिन गुजरना पड़ रहा है वे रोज रोज लौटने से भयग्रस्त हैं।

सर्वर में पूरे प्रदेश में आ रहीं समस्या

 इस संबंध में उपनिबंधक का कार्य कर रहे अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कहने को तो बैनामे सायंकाल छ बजे तक रजिस्ट्री किए जा रहे हैं लेकिन पूरे दिन में मुश्किल से दस या बारह बैनामे ही रजिस्ट्री हो पाते हैं जिससे उनके कार्यालय में पेंडेंसी बढ़ती जा रही है। उन्होंने सरवर की ये कमी पूरे प्रदेश की समस्या बताया।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment