सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अध्यात्म

Mainpuri News:संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन को दंडवत यात्रा पर श्रद्धालु

by morning on | 2025-10-25 16:52:41

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 216


Mainpuri News:संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन को दंडवत यात्रा पर श्रद्धालु

फोटो परिचय- दंडवत करके जाते हुए श्रद्धाल

Morning City

बेवर/मैनपुरीकस्बा में संत प्रेमानंद महाराज जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना को लेकर निकले यात्रियों का नगर की सीमा पर उत्साह वर्धन किया गया। दोनों श्रृद्धालु पैदल दंडवत प्रणाम करते हुए 17 अगस्त से निकले हैं जो आने वाले दिनों में मथुरा पहुंचकर प्रेमानंद जी महाराज जी का दर्शन करेंगे।

शुक्रवार को कस्वा के जीटी रोड पर नहर निरीक्षण भवन के पास समरथ नगर काकोरी स्टेशन लखनऊ से आये पैदल दंडवत यात्रा पर निकले बिकाश व उसके चचेरे भाई सावन का मौके पर मौजूद लोगों ने हालचाल पूछा तथा उनका उत्साह वर्धन भी किया उक्त यात्री 17 अगस्त से यात्रा पर निकले हैं। संत प्रेमानंद महाराज के प्रति इनकी श्रृद्धा को देखकर हर कोई व्यक्ति इनके हौसले को सलाम कर रहा है। इस मौके पर राहुल, अवनीश लकी, दिनेश आदि मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment