सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:हाईवे किनारे कबाड़ गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान राख

by morning on | 2025-10-26 16:35:12

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 217


Mainpuri News:हाईवे किनारे कबाड़ गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान राख

फोटो परिचय-बेवर के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग।

- दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग बुझाने का किया प्रयास

Morning City

मैनपुरी/बेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की दोपहर करीब 12 बजे बेवर हाईवे किनारे ग्राम रसूलाबाद विदुर आश्रम के पास निकट एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई। सूचना पर कई दमकल मौके पर पहुंच गईं। काफी देर प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मय पुलिस बल के मौके पर बने रहे।

नगर के हाईवे स्थित विपिन मिश्रा पुत्र वेदप्रकाश मिश्रा के कबाड़ गोदाम में रविवार की दोपहर करीब 12 बजे अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम में रबर, प्लास्टिक तथा अन्य कबाड़ सामग्रियों का बड़ा भंडार मौजूद था, जिसकी वजह से आग तेज़ी से फैल गई। गोदाम में बंधी गाय को ग्रामीणों की मदद से समय रहते खोलकर सुरक्षित स्थान पर बांध दिया गया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि गोदाम में रखा गया पशुओं का चारा, भूसा और अन्य कीमती सामान आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लपटें देखते ही देखते आसमान तक पहुंच गईं।

टावर हाईटेंशन लाइन के तार पिघलकर नीचे गिर गए
ऊपर से गुजर रही टावर हाइटेंशन लाइन के तार आग से पिघल कर जमीन पर गिर पड़े। तार टूटने की सूचना विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन सोनू तिवारी को मिली, बिजली कर्मचारी सोनू द्वारा मौके पर पहुंचकर हाई टेंशन लाइन का शटडाउन लिया, ताकि तार टूटने से किसी को कोई समस्या ना हो। तार टूटने से लोगों में दहशत फैल गई। गोदाम स्वामी विपिन मिश्रा कल्लू ने बताया कि आग लगने से करीब 80/90 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।

आग पर काबू पाने को कड़ी मशक्कत
सूचना मिलते ही बेवर के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे।दमकल कर्मियों के प्रयास के बाद आग पर काफी देर बाद काबू पाया जा सका।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment