सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Hathras News:निषाद समाज को अनुसूचित जाति दर्जा देने की मांग दोहराई

by morning on | 2025-10-26 16:50:27

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 164


Hathras News:निषाद समाज को अनुसूचित जाति दर्जा देने की मांग दोहराई

फोटो -स्वागत करते पार्टी के सदस्य 

Morning City

हाथरस उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मत्स्य मंत्री एवं निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। अलीगढ़ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया।इस दौरान डॉ. संजय कुमार निषाद ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि निषाद समाज अपने अधूरे सपनों और मिशन को लेकर संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है। समाज का नाम ओबीसी सूची से हटाकर अनुसूचित जाति में शामिल किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि निषाद वंश है, कोई जाति नहीं।जाति केवल उन लोगों के लिए समस्या बनती है जो दूसरों पर सामंतवाद और धौंस दिखाते हैं। उन्होंने बताया कि वे संवैधानिक न्याय यात्रा के तहत हाथरस आए हैं और यहां विभिन्न लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्मी नारायण तुरैहा, जिला मीडिया प्रभारी अनिल कश्यप, महेश चंद्र परचूनी, सियाराम तुरैहा, श्याम दहलवी, प्रमोद दहलवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment