सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य दुर्घटना

Agra News:दबिश से लौट रही पुलिस टीम की कार ट्रक से टकराई, हेड कांस्टेबल और चालक की मौके पर मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

by morning on | 2025-10-26 17:22:42

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 279


Agra News:दबिश से लौट रही पुलिस टीम की कार ट्रक से टकराई, हेड कांस्टेबल और चालक की मौके पर मौत, पांच गंभीर रूप से घायल


दबिश से लौट रही पुलिस टीम की कार ट्रक से टकराई, हेड कांस्टेबल और चालक की मौके पर मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

Morning City

आगराजयपुर-आगरा हाईवे पर फतेहपुर सीकरी के पास रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें निबोहरा थाने की पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह और कार चालक देव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब टीम राजस्थान के सूरतगढ़ से एक दबिश कार्रवाई पूरी करके लौट रही थी। पुलिस के अनुसार, टीम कार में हेड कांस्टेबल, अन्य पुलिसकर्मी और कुछ परिजन सवार थे। सूरतगढ़ में दबिश देकर वापस लौटते समय चालक की अचानक झपकी लग गई। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय राहगीरों ने तुरंत सीकरी पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचे। पुलिस और राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकालने में मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ट्रक के नीचे दब गई थी और सभी को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें पुलिसकर्मी और उनके परिजन शामिल थे। घायलों को सबसे पहले फतेहपुर सीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। गंभीर स्थिति वाले पांच घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि दारोगा गौरव कुमार को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य घायलों में फ्रैक्चर और आंतरिक चोटें हैं।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का कारण चालक की झपकी लग रहा है, लेकिन कार की गति, फिटनेस और ट्रक की स्थिति की जांच की जा रही है। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है। यह हादसा जयपुर-आगरा हाईवे पर हाल के दिनों में हुए अन्य गंभीर सड़क हादसों की याद दिलाता है। फरवरी 2025 में माकड़ोन क्षेत्र में एक हादसे में जयपुर के एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हुई थी। मार्च 2025 में फतेहपुर सीकरी के मंडी गुड़ के पास एक और हादसे में कोलकाता के सैलानियों की कार ट्रक से टकराई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि लंबी ड्राइव के दौरान समय-समय पर ब्रेक लेना, नींद और थकान से बचना बेहद जरूरी है। पुलिस ने हाईवे पर वाहन चालकों से सतर्क रहने और नियमों का पालन करने की अपील की है। मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम आगरा में किया जा रहा है और हादसे की विस्तृत जांच जारी है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment