सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:शिक्षको की डिजिटल हाजिरी कम मिलने पर डीएम का चढ़ा पारा

by morning on | 2025-10-27 16:53:35

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 351


Mainpuri News:शिक्षको की डिजिटल हाजिरी कम मिलने पर डीएम का चढ़ा पारा

फोटो परिचय-समीक्षा बैठक में डीएम अंजनी कुमार सिंह व अन्य।


- सभी खंड शिक्षाधिकारियों का वेतन रोके जाने के डीएम ने दिए आदेश



मैनपुरी डीएम अंजनी कुमार सिंह ने जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, मध्यान्ह भोजन, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की समीक्षा के दौरान परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की डिजिटल उपस्थिति संतोषजनक न पाये जाने, शिक्षण कार्य, विभागीय कार्यों में रूचि न लेने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही न करने पर समस्त खंड शिक्षाधिकारियों का वेतन रोके जाने के निर्देश देते हुये कहा कि डिजिटल उपस्थिति में अगले माह तक जनपद टॉप-10 में शामिल हो।

डीएम ने कहा कि सुनिश्चित किया जाये साथ ही जिस खंड शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल उपस्थिति स्टेट लेवल से कम दर्ज हुयी तो सम्बन्धित खंड शिक्षाधिकारी के विरूद्ध निलंबन की संस्तुति की जायेगी। उन्होने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा शिक्षकों की सही से मॉनीटरिंग नहीं की जा रही है साथ ही निरीक्षण कर परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्थाओं का व्यवस्थित नहीं रखा जा रहा है। उन्होने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को आदेशित करते हुये कहा कि 02 वर्ष से अधिक एक ही खंड क्षेत्र में तैनात खंड शिक्षाधिकारियों के कार्यक्षेत्र तत्काल बदले जायें।

किसी भी सूरत में शिक्षण सामिग्री की कमी न हो
श्री सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों मे निजी विद्यालयों के सापेक्ष शिक्षक-छात्र अनुपात काफी अधिक होने, सभी प्रकार की मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता होने के उपरांत भी परिषदीय विद्यालयों को बेहतर बनाने में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है। उन्होने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण सामग्री की किसी भी दशा में कमी न हो, कम्पोजिट ग्रांट का उपयोग प्राथमिकता पर शिक्षण सामग्री क्रय करने पर किया जाये, शिक्षण सामग्री क्रय करने के उपरांत ही अन्य मूल-भूत सुविधाओं में कम्पोजिट ग्रांट का उपयोग किया जाये।

ऑपरेशन कायाकल्प का नियमित निरीक्षण किया जाएं
डीएम ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत उपलब्ध मूल-भूत सुविधाओं का नियमित निरीक्षण किया जाये, बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, शिक्षक बच्चों में छिपी प्रतिभा को सही दिशा देकर निखारने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण योजना में खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, सभी विद्यालयों में निर्धारित मीनू के अनुसार छात्रों को दोपहर का खाना, निर्धारित तिथि को फल, दूध उपलब्ध कराए जाएं, खाने में उच्च क्वालिटी के तेल-मसालों का प्रयोग किया जाये।

जिला के अधिकारी दो स्कूल का निरीक्षण अवश्य करें
डीएम ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान कम से कम 02 वि़द्यालयों का प्रत्येक दशा में निरीक्षण करें, निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में जो भी कमियां मिलें उन्हें छिपाया न जाए बल्कि उन्हें दूर करने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि 16579 छात्रों का आधार प्रमाणीकरण होना शेष है जिसमें में से सर्वाधिक खंड शिक्षा क्षेत्र कुरावली में 2356, मैनपुरी में 2170, बेवर में 1939 एवं सुल्तानगंज में 1807 छात्रों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है।

प्रेरणा पोर्टल में कुरावली सहित कई की स्थिती खराब
शौक्षिक सत्र 2025-26 में प्रेरणा पोर्टल पर नवीन नामांकन की प्रगति की जानकारी करने पर पाया कि 01 लाख 18 हजार 139 के सापेक्ष 29 हजार 586 नवीन नामांकन प्रेरणा पोर्टल पर कराये गये हैं, जिसमें खंड शिक्षा क्षेत्र घिरोर, करहल, कुरावली, बेवर, सुल्तानगंज एवं किशनी की प्रगति संतोषनजक नहीं है।

समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी रंजना शुक्ला, समस्त खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय आदि उपस्थित रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment