सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:बदमाश को पकड़ने गई कुरावली पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग

by morning on | 2025-10-28 16:09:15

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 260


Mainpuri News:बदमाश को पकड़ने गई कुरावली पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग

फोटो परिचय-मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी व घायल बदमाश को ले जाती पुलिस।



- लहसुन मंडी के पास हुई लूट के मामले में फरार चल रहा था बदमाश


- कुरावली पुलिस और सर्विलांस सेल की टीम को मिली बड़ी सफलता

Morning City

मैनपुरी/कुरावली एसपी गणेश प्रसाद साहा, एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास के निर्देशन और कुरावली सीओ सच्चिदानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध पर अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कुरावली की नवीन लहसुन मंडी के पास व्यापारी से हुई 50 हजार रुपए की लूट के मामले में फरार चल रहे बदमाश से कुरावली पुलिस की नेशनल हाईवे पर नगला ऊसर मोड़ के आगे नहरपुल के निकट मुठभेड़ हो गई, भाग रहे बदमाश को पुलिस के रोकने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जबावी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश का एक साथ भागने में सफल रहा। जिसकी पुलिस तलाश कर रहीं है।

कुरावली के नेशनल हाईवे पर नगला ऊसर मोड़ के निकट नहरपुल के पास कुरावली पुलिस और सर्विलांस सेल टीम सोमवार की रात्रि संदिग्ध लोगो की चेकिंग कर रहीं थी, तथी लाल रंग की बाइक सवारों को रोकने पर उन्होने पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जबाबी कार्रवाई में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, और वह गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, उसका एक साथी भागने में सफल रहा, पकड़े गए अपराधी ने अपना नाम आंशू उर्फ आशीष पुत्र सुनील कुमार निवासी गिहार कालोनी कुरावली तथा हाल निवासी नेकपुर कलां चौरासी थाना कोतवाली फतेहगढ़ जिला फर्रुखाबाद बताया, तथा भागे हुए साथी का नाम राजाबाबू पुत्र रामसनेही निवासी सांडी थाना सांडी जिला हरदोई बताया है। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक तंमचा व दो खोखा और एक जिंदा कारतूस और एक हीरो सीडी डाउन बाइक वरामद की है।

व्यापारी से लूट के मामले में चल रहा था फरार
कुरावली की नवीन लहसुन मंडी के गांव महादेवा निवासी व्यापारी अनिल कुमार बेची गई मूंगफली की रकम लेकर 26 अगस्त को मंडी जा रहे थें, मंडी के निकट अज्ञाल बाइक सवार दो लोगो ने व्यापारी से 50 हजार रुपए की लूट कर ली थी, इस मामले में पुलिस जांच में आंशू गिहार व राजाबाबू का नाम सामने आया था, तभी से वह फरार चल रहा था।

मौके पर पहुंचे एएसपी ग्रामीण और सीओ कुरावली
पुलिस और सर्विलांस सेल टीम से हुई बदमाश की मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास और सीओ कुरावली सच्चिदानंद सिंह मौके पर पहुंचे, उन्होने पूरे मामले की जानकारी जुटाकर आवश्यक दिया निर्देश दिए। उन्होने मामले की जानकारी दी है।

शातिर बदमाश है पकड़ा गया आंशू गिहार
कुरावली पुलिस द्वारा मुठभेड़ में पकड़ा गया आंशू उर्फ आशीष गिहार एक शातिर अपराधी है। उसपर मैनपुरी जनपद सहित फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, एटा जनपद में संगीन धाराओं में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है। पकड़े गए बदमाश को जेल भेज दिया गया है।

शातिर बदमाश को इन अधिकारियों ने पकड़ा
कुरावली में नगला ऊसर नहरपुल के पास हुई मुठभेड़ में बदमाश आंशू उर्फ आशीष गिहार को कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान, सर्विलांस सेल प्रभारी गगन कुमार गौड़, क्राइम इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह दोहरे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह, नवीन मंडी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक रामेश्वर दयाल, उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र त्रिपाठी, कांस्टेबल राहुल यादव, नारायण सिंह, मोहित सिंह, दीपू सिंह, बहादुर सिंह आदि ने गिरफ्तार किया है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment