सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किये 12 गो-तस्कर

by morning on | 2025-10-29 15:45:40

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 299


Mainpuri News:पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किये 12 गो-तस्कर

फोटो परिचय- पुलिस के साथ गिरफ्तार किए गए गोतस्कर।



- दो गोतस्कर के पैर में लगी गोली, गोवंशो को मुक्त कराया

Morning City

मैनपुरी/औंछा एसपी गणेश प्रसाद साहा व एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास के निर्देशन और सीओ कुरावली सच्चिदानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना घिरोर और औंछा पुलिस ने मंगलवार रात को गो-तस्करों की तलाश में जंगल में दबिश दी, तलाश के दौरान दो बार मुठभेड़ हुई। इनमें दो गो-तस्करों के पैर में गोली लगी, 10 अन्य साथियों को असलहा सहित गिरफ्तार किया गया। एसपी ग्रामीण ने रात भर ऑपरेशन को लीड किया। करीब 80 से अधिक गोवंश को मुक्त कराने में सफलता हासिल की।

बुधवार को एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने प्रेसवार्ता में बताया कि मंगलवार रात को घिरोर क्षेत्र में गो-तस्करों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली। इस सूचना पर वह थानाध्यक्ष घिरोर अनुज चौहान, प्रभारी निरीक्षक थाना औंछा और टीम के साथ गांव फाजिलपुर के जंगल में कॉम्बिंग करने के लिए पहुंचे। कुछ देर तलाश के बाद वहां कुछ गोवंश दिखाई दिए। पुलिस माजरा समझ पाती, तभी वहां मौजूद गो-तस्करों ने टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। गो-तस्करों की संख्या अधिक थी, वह इधर-उधर भागने लगे। इस बीच दो गो-तस्करों के पैर में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर अपने नाम बाबू लाल निवासी गोबरिया बाव-कच्ची बस्ती थाना अनंतपुरा कोटा राजस्थान और शंकर निवासी शांतिनगर कोटा बताया। दोनों को अस्पताल भिजवाया, कुछ देर बाद दो अन्य साथियों मुकेश निवासी सुतड़ा धनेसर थान दाबी बूंदी राजस्थान और अजय निवासी कर्मकापुरा थाना रानू कोटा राजस्थान को भी गिरफ्तार कर लिया गया। चारों के कब्जे से चार तमंचा कारतूस बरामद हुए।

एक घंटे तक चली गोतस्करो से मुठभेड़
पुलिस ने मौके से 80 से अधिक गोवंश को मुक्त कराने के बाद ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया गया। भागे हुए अन्य साथियों की तलाश में टीम जंगल में कॉम्बिंग कर रही थी, औंछा क्षेत्र में नाहिल कठेगरा जसराना बार्डर के पास पहुंचने पर भागे हुए गो-तस्करों ने फिर से फायरिंग शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में आठ गो-तस्करों को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

इन गो-तस्करो को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने गोतस्करी करते हुए मुकेश पुत्र मेम्बर निवासी सुतड़ा धनेसर बूंदी राजस्थान, अजय पुत्र मुन्ना निवासी कर्मकपुरा कोटा राजस्थान, बाबूलाल पुत्र हजारीलाल निवासी गोबरिया राजस्थान, मदन पुत्र बृजभान निवासी कलमकलुआ राजस्थान, सरदार पुत्र बृजभान निवासी कलमकलुआ राजस्थान, ओमकार पुत्र गोदाजी राजस्थान, राजू पुत्र रामसिंह राजस्थान, लक्ष्मण पुत्र बृजभान राजस्थान, बबलू पुत्र मदन राजस्थान, भरत पुत्र शंकर राजस्थान, वीरभान पुत्र प्रताप सिंह राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

गो-तस्करो को इन्होने किया गिरफ्तार
गो-तस्करों को गिरफ्तार करने में घिरोर थानाध्यक्ष अनुज चौहान, औंछा थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक दर्शन सिंह, कास्टेविल नाहर सिंह, विजय परमार, भानुप्रताप, सचिन चौधरी, पंकज मलिक, विक्रमप्रताप, सर्विलांस टीम मौजूद रही।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment