सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Firozabad News:आगरा-फिरोजाबाद हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, आमने-सामने टकराईं दो बाइकें, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

by morning on | 2025-10-29 16:05:23

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 234


Firozabad News:आगरा-फिरोजाबाद हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, आमने-सामने टकराईं दो बाइकें, एक की मौत, तीन गंभीर घायल



Morning City

फिरोजाबादआगरा-फिरोजाबाद हाइवे बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना। टूंडला क्षेत्र के बन्ना कट के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 10 बजे की है। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव कोटकी निवासी राजाराम बघेल अपनी बाइक से बन्ना गांव की ओर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान हाइवे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और चारों सवार सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।

दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक आकाश और उसका भाई अभिषेक, निवासी नगला सिंघोली, हाथरस, और उनका साथी हरीबाबू निवासी बड़ा कुआं, टूंडला गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना पचोखरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजाराम बघेल ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग बताया जा रहा है। घटनास्थल से दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। राजाराम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि राजाराम अपने परिवार के लिए मेहनत-मजदूरी कर घर चलाते थे। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। थाना पचोखरा प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और तीन घायल हुए हैं। घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment