सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:खुले में शराब पीने वालों पर कमला नगर पुलिस का चाबुक

by morning on | 2025-10-29 16:09:00

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 224


Agra News:खुले में शराब पीने वालों पर कमला नगर पुलिस का चाबुक



फुट पेट्रोलिंग में ताबड़तोड़ कार्रवाई, दिलाई गई शपथ

Morning City

आगरा शहर की कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए थाना कमला नगर पुलिस लगातार सक्रिय है। बुधवार शाम को बल्केश्वर चौकी प्रभारी अमित कुमार ने पुलिस टीम के साथ वॉटर वर्क्स और चांदनी चौक चौराहे पर फुट पेट्रोलिंग करते हुए खुले में शराब पीने वालों और संदिग्ध व्यक्तियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। फुट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर बैठे और खुले में शराब पीते पाए गए कई लोगों को मौके पर ही रोककर चेतावनी दी। साथ ही सभी से सार्वजनिक स्थानों की मर्यादा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई कि भविष्य में वे ऐसी हरकत नहीं दोहराएंगे। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि दोबारा कोई व्यक्ति खुले में शराब पीते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में गश्त और पेट्रोलिंग का उद्देश्य केवल अपराध रोकना नहीं बल्कि लोगों में कानून के प्रति अनुशासन और जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि थाना कमला नगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता, अतिक्रमण या अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान टीम ने बिना हेलमेट और लाइसेंस के दोपहिया और चारपहिया वाहनों की भी जांच की तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। वॉटर वर्क्स और चांदनी चौक जैसे व्यस्त इलाकों में पुलिस की यह सक्रियता देखकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और चौकी प्रभारी की पहल की सराहना की। पुलिस का कहना है कि ऐसी फुट पेट्रोलिंग और सघन चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और अनुशासन कायम रह सके।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment