सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य विकास

Hathras News:योगी सरकार की मेहरबानी से हाथरस को मिला विकास का तोहफ़ा

by morning on | 2025-10-30 15:41:21

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 214


Hathras News:योगी सरकार की मेहरबानी से हाथरस को मिला विकास का तोहफ़ा

फोटो -सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करते हुए 

 — सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर की पहल पर खुलने जा रहे हैं तरक्की के नए रास्ते!

Morning City

हाथरसमुख्यमंत्री आवास पर आज हाथरस की सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। यह मुलाकात हाथरस के विकास को नई दिशा देने वाली साबित हो सकती है।विधायक अंजुला सिंह माहौर ने मुख्यमंत्री को सबसे पहले धन्यवाद दिया कि वर्षों से लंबित सासनी–विजयगढ़ मार्ग की स्वीकृति देकर उन्होंने हाथरस की जनता को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बन जाने से क्षेत्र का यातायात और व्यापार दोनों में गति आएगी।साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि हाथरस में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाए, जिससे जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें।अंजुला सिंह माहौर ने मुख्यमंत्री के समक्ष हाथरस में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण शहर के व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगा और नगर का ट्रैफिक बोझ भी कम होगा।इसके अतिरिक्त विधायक ने हाथरस को विकास प्राधिकरण का दर्जा देने, एम.जी. पॉलिटेक्निक कीड़ा स्थल पर मिनी स्टेडियम के नवनिर्माण तथा सासनी में छात्रा महाविद्यालय की स्थापना जैसी कई जनहित की मांगें मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखीं।उन्होंने बताया कि दो दर्जन से अधिक नई सड़कों के प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपे गए हैं, जिनके निर्माण से हाथरस विधानसभा क्षेत्र का चेहरा बदल जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रस्तावों को गम्भीरता से सुनते हुए विधायक को भरोसा दिलाया कि “हाथरस उत्तर प्रदेश के विकास का अहम केंद्र बनेगा। सरकार की हर योजना वहां की जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए समर्पित है।”मुख्यमंत्री ने विधायक की सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।इस मुलाकात को हाथरस के विकास का “टर्निंग पॉइंट” माना जा रहा है — सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अब दिखेगा बड़ा बदलाव!

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment