सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News: प्रसूता का झोलाछाप ने ही कर दिया ऑपरेशन पेट में छोड़ दिया कॉटन कपड़ा

by morning on | 2025-10-31 17:09:44

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 143


Mainpuri News: प्रसूता का झोलाछाप ने ही कर दिया ऑपरेशन पेट में छोड़ दिया कॉटन कपड़ा

फोटो परिचय-  सांकेतिक तस्वीर।


- पेट में छोड़ दिया कॉटन कपड़ा, मुश्किल से बची महिला की जान


- दो साल तक परेशान रहने के बाद दोवारा फिर हुआ ऑपरेशन

Morning City

मैनपुरी/कुरावलीजनाब यह मैनपुरी जिला है यहां की स्वास्थ्य सेवाएं इतनी बेहतरीन है कि अब तो झोलाछाप भी प्रसूताओं के ऑपरेशन कर रहे है। कुरावली के एक हॉस्पिटल में प्रसव पूर्व भर्ती कराई गई प्रसूता का खुद को एमबीबीएस बताने वाले एक झोलाछाप द्वारा ऑपरेशन करके उसके पेट के अंदर ही कॉटन छोड़ दिया गया, प्रसूता को दोवारा से ऑपरेशन करके कॉटन निकालने के बाद अब उसे राहत मिली है। जिसको लेकर प्रसूता पिछले दो साल तक परेशान रहीं। मामले का मुकदमा कोतवाली सदर में कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराया गया है।

थाना औंछा क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सुमन्त कुमार पुत्र अजबसिंह ने कोर्ट के आदेश के रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि वे कुरावली के घिरोर रोड पर मां अंजनी हॉस्पिटल का संचालन करते है, उनके संबंध कोतवाली सदर क्षेत्र के पीपराघाट रोड पर एक हॉस्पिटल का संचालन करने वाले खुद को एमबीबीएस एमडी सर्जन बताने वाले रामनिवास से हो गए, 31 दिसंबर 2023 को सुमंत के कुरावली हॉस्पिटल में प्रसूता गायत्री देवी पत्नी आशीष कुमार निवासी गुलाबपुर को भर्ती कराया गया, गायत्री का ऑपरेशन रामनिवास की देखरेख में हुआ, प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया, रामनिवास ने लापरवाही का परिचय देते हुए ऑपरेशन के दौरान प्रसूता गायत्री के पेट में कॉटन का कपड़ा छोड़ दिया, जिसका किसी को कुछ पता नहीं चल पाया, उसके बाद प्रसूता को असहनीय पीड़ा होने पर अल्ट्रासाउंड में जानकारी मिली कि इनके पेट में कपड़ा है।

मैनपुरी के हॉस्पिटल में दोवारा फिर हुआ ऑपरेशन
महिला गायत्री को सभी जगह पर दिखाने के बाद मैनपुरी शहर के एक हॉस्पिटल में दिखाया गया, जहां पर दोवारा फिर से ऑपरेशन हुआ, तब जाकर उनके पेट से कपड़ा निकाला गया, तब जाकर महिला को राहत मिली, पेट में कपड़ा छूट जाने की बजह से महिला दो साल तक परेशान रहीं, हलांकि कपड़े के बारे जानकारी तो तत्काल मिल गई, लेकिन उन्हे सहीं होने में दो साल का समय लग गया।

दोवारा यहां आया तो जिंदा नहीं छोंड़ेगे
पेट में कपड़ा छूट जाने के बाद से महिला का पूरा इलाज कुरावली हॉस्पिटल के संचालक सुमंत कुमार ने कराया, महिला के इलाज में सुमंत ने तीन लाख रुपए से भी ज्यादा खर्चा कर दिया, जिसके बाद सुमंत ने जब रामनिवास से संपर्क किया तो उसने कहा कि खर्च करा जो भी खर्चा होगा, उसे हम तुमको दे देंगे। सुमंत जब महिला के ठीक हो जाने पर पीपराघाट रोड स्थित झोलाछाप रामनिवास के हॉस्पिटल रुपए मांगने गए तो उसने आगबबूला होते हुए अपने भाई सुनील कुमार और कर्मचारी पंकज की मदद से गाली गलौच करते हुए कहा कि दोवारा इस हॉस्पिटल में रुपए मांगने आया तो ठीक नहीं होगा, सुमंत को इन लोगो ने जान से मारने की धमकी भी दी।

फर्जी डॉक्टर हैं खुद को एमबीबीएस बताने वाला रामनिवास
कुरावली हॉस्पिटल के संचालक सुमंत कुमार ने बताया कि रामनिवास खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताता है। वह मैनपुरी के कलेक्ट्रेट के सामने पीपराघाट रोड पर अवैध तरीके से एक हॉस्पिटल का भी संचालन करता हैं, लेकिन असल में रामनिवास झोलाछाप है। उसके पास कोई डिग्री नहीं है। जिसके बारे में मैनपुरी सीएमओ ने कोर्ट के अंदर पूरी जानकारी दी है।

क्या बोले एएसपी सिटी
कोतवाली क्षेत्र के पीपराघाट रोड निवासी व्यक्ति द्वारा कुरावली के हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया गया, इस दौरान पेट के अंदर कपड़ा छोड़ दिया, इस पूरे मामले की जानकारी नहीं हैं, इस पूरे मामले की जानकारी की जाएगी, अगर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ हैं, तो पूरे मामले की जांच करके नियमानुसार जांच करके आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।- अरुण कुमार सिंह, एएसपी सिटी मैनपुरी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment