सब्सक्राइब करें
खेल क्रिकेट

Agra News:एत्मादपुर विधानसभा में खेलों का महाकुंभ, 5 से 9 दिसंबर तक यूनिवर्सिटी कैंपस में गूंजेगा जोश

by morning on | 2025-10-31 17:31:36

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 135


Agra News:एत्मादपुर विधानसभा में खेलों का महाकुंभ, 5 से 9 दिसंबर तक यूनिवर्सिटी कैंपस में गूंजेगा जोश


Morning City

आगराउत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर सांसद खेल प्रतियोगिता की तर्ज पर अब हर विधानसभा क्षेत्र में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में एत्मादपुर विधानसभा में भी 5 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक विधायक खेल स्पर्धा 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन छलेसर स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में होगा, जिसमें 11 खेलों की रोमांचक प्रतियोगिताएं होंगी। एत्मादपुर के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने तहसील सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस खेल स्पर्धा में केवल एत्मादपुर विधानसभा के निवासी ही भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्गों की भागीदारी होगी। नेता, पुलिस अधिकारी, पत्रकार, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक सभी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। विधायक ने बताया कि यह पहल युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और स्थानीय स्तर से प्रतिभाओं को राज्य व राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

इस अवसर पर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने प्रतियोगिता की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विधायक खेल स्पर्धा से क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी। उपजिलाधिकारी एत्मादपुर सुमित सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिए तहसील और ब्लॉक स्तर के अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक चलेगी। युवा साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा, वहीं इच्छुक अभ्यर्थी तहसील एत्मादपुर के कक्ष संख्या 12, ब्लॉक एत्मादपुर के कक्ष संख्या 3 और ब्लॉक खंदौली के कक्ष संख्या 2 पर जाकर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदन के समय मार्कशीट की फोटो कॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। पंजीकरण प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा।

विधायक खेल स्पर्धा में 11 प्रमुख खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिनमें एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, जूडो, भारोत्तोलन, खो-खो, क्रिकेट और रस्साकशी शामिल हैं। प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों वर्गों में होगी और प्रतिभागियों को आयु वर्ग के आधार पर सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर श्रेणियों में बांटा जाएगा। विजेता खिलाड़ियों को टोपी, मेडल, प्रमाणपत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल क्षेत्र में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाते हैं बल्कि सामाजिक एकता और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि एत्मादपुर विधानसभा की यह खेल स्पर्धा क्षेत्र की नई खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment