सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

Mainpuri News:कल से होगी ऐतिहासिक ऋषि मार्कण्डेय मेला की शुरुआत

by morning on | 2025-11-03 14:49:08

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 52


Mainpuri News:कल से होगी ऐतिहासिक ऋषि मार्कण्डेय मेला की शुरुआत

फोटो परिचय- मेला परिसर में जायजा लेते हुए एसपी गणेश प्रसाद साहा।


- एसपी ने मेला परिसर पहुंचकर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

Morning City

मैनपुरी/घिरोरएसपी गणेश प्रसाद साहा ने ऋषि मार्कण्डेय आश्रम पर परम्परागत रुप से हर बर्ष लगने वाले मेला की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि मेला के अवसर पर किसी प्रकार की कोई अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अराजकता फैलाने बालो पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

एसपी ने घिारोर थाना प्रभारी अनुज चौहान को निर्देश दिए कि मेला के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। समुचित फोर्स की व्यवस्था की जाए, जिससे किसी को कोई परेशानी न हो। वहीं मार्कण्डेय धर्मार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप पाठक ने बताया कि हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी मेला लगाया जा रहा है। जिसकी नीलामी की प्रकिया पूरी हो चुकी है। ये मेला पांच नवंबर से शुरू होगा।

यह है ऋषि मार्कण्डेय की मान्यता
ऋषि मार्कण्डेय समिति के अध्यक्ष संदीप पाठक ने बताया कि जाता है की मार्कण्डेय ऋषि सभी देवताओं के भांजे थे। उन्होंने यहां पर रहकर भगवान शंकर की आराधना की थी। यहां पर मान्यता है कि जो भी व्यक्ति मार्कण्डेय ऋषि की सरोवर मे नहाता है, उसके फोड़े और फुंसी नहीं होते हैं और अनंत शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

एसपी के जायजा लेने पर यह रहे मौजूद
इस मोके पर घिरोर थाना प्रभारी अनुज चौहान समिति अध्यक्ष संदीप पाठक, चौकी प्रभारी दर्शन सिंह, भानू चौधरी, विष्णु भदौरिया, विजय परमार आदि मौजूद थे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment