सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य विकास

Mainpuri News: नए बाईपास के लिए 60 करोड़ का बजट मंजूर

by morning on | 2025-11-03 15:15:13

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 118


Mainpuri News: नए बाईपास के लिए 60 करोड़ का बजट मंजूर

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


- जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों की सहमति लेने के टीम गांव पहुंचेगीं

Morning City

मैनपुरी/भोगांव जनपद के नए बाईपास के लिए चिह्नित जमीन की रजिस्ट्री से पहले प्रशासन किसानों से सहमति लेगा। सहमति पत्र भरवाने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और तहसील प्रशासन की टीम गांवों में दस्तक देगी। पहले चरण में सड़क निर्माण के लिए जमीन खरीदने के बदले प्रशासन लगभग 60 करोड़ रुपये का बजट खर्च करेगा।

जनपद में भोगांव-शिकोहाबाद स्टेट फोरलेन हाईवे पर भोगांव कस्वा में अक्सर लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए नए बाईपास निर्माण प्रस्तावित है। पहले चरण में भोगांव क्षेत्र के गांव मेरापुर सूजापुर के सामने से 15.150 किमी लंबा बाईपास इटावा फोरलेन हाईवे तक बनना है। दूसरे चरण में यहां से आगरा रोड गांव जरामई तक सड़क का निर्माण होना है। लोक निर्माण विभाग ने चिह्नित ग्रामसभाओं में प्रभावित जमीन का सत्यापन पूरा कर लिया है।

रजिस्ट्री से पहले किसानों की सहमति लेगा प्रशासन्
इस जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया दिसंबर में शुरू कराई जा सकती है। रजिस्ट्री प्रक्रिया से पहले प्रशासन प्रभावित किसानों से उनकी सहमति लेगा। सहमति के बाद रजिस्ट्री का काम शुरू हो जाएगा। सहमति का काम पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ ही तहसील कर्मचारियों की टीम लगाई जाएगी। पहले चरण में भूमि अधिग्रहण के लिए 60 करोड़ रुपये का बजट खर्च होने का अनुमान है। जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रशासन सड़क निर्माण के लिए अन्य औपचारिकता को पूरा करेगा।

इन गांवों की जमीन होंगी प्रभावित
पहले चरण में नए बाईपास की सड़क के लिए गांव मेरापुर सूजापुर, सिबाई भदौरा, टिकसुरी, ब्योंती खुर्द, मंछना, दिवन्नपुर चौधरी, कछपुरा, राजलपुर, अजीतगंज के किसानों की जमीन चिन्हित की गई हैं।

क्या बोले अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी
किसानों की सहमति से जमीन को प्रशासन के नाम कराया जाएगा। सहमति पत्र भरने की प्रक्रिया इस माह शुरू कर दी जाएगी। जल्द सर्किल रेट का निर्धारण उच्चाधिकारियों की समिति करेगी। - एके अरुण, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग मैनपुरी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment