सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:जीआरपी ने पकड़ा फर्जी फौजी

by morning on | 2025-11-03 15:39:18

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 132


Agra News:जीआरपी ने पकड़ा फर्जी फौजी


फर्जी अग्निवीर बनकर करता था ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर चोरी

आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार, सेना की वर्दी और फर्जी दस्तावेज बरामद

Morning City

आगराजीआरपी आगरा कैण्ट पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान एक फर्जी फौजी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को “अग्निवीर सैनिक” बताकर ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर घूमता था तथा यात्रियों के सामान की चोरी करता था। पकड़े गए युवक की पहचान राजन गुप्ता निवासी ग्राम जोरावर कल्याणपुर, जनपद अमेठी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से आर्मी की वर्दी, नकली प्रमाण पत्र और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार, रविवार देर शाम प्लेटफार्म नंबर 06 पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति सेना की वर्दी में संदिग्ध हालात में घूमता नजर आया। पूछताछ करने पर उसने खुद को भारतीय सेना में “अग्निवीर” के रूप में लाल किला, दिल्ली में तैनात बताया। शक होने पर पुलिस ने उससे पहचान पत्र और दस्तावेज मांगे, जो जांच में फर्जी निकले। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो फर्जी अग्निवीर प्रमाण पत्र, आर्मी ड्रेस, जैकेट, पैंट, टी-शर्ट, कैप, बेल्ट, जूते और बैग सहित पूरा फौजी सामान बरामद किया। साथ ही 11 एटीएम कार्ड, 4 पैन कार्ड, 2 आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, और फर्जी विनायक नाम की नेम प्लेट भी मिली। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह पिछले छह महीने से आगरा में रह रहा था और मकान मालिक को खुद को सेना में तैनात बताकर धोखा दे रहा था। उसने बताया कि वह बार-बार ट्रेनों में सफर करता था और खुद को ड्यूटी पर जा रहा सैनिक बताकर टीटी और यात्रियों को गुमराह करता था। रात के समय वह सोए हुए यात्रियों के बैग और कीमती सामान चोरी कर लेता था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसके आपराधिक नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी से यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने फर्जी दस्तावेज और आर्मी यूनिफॉर्म कहां से तैयार कराई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह इन दस्तावेजों का उपयोग लोगों को प्रभावित करने और चोरी की वारदातों से बच निकलने के लिए करता था। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। इस गिरफ्तारी के बाद जीआरपी पुलिस ने यात्रियों को सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या फर्जी वर्दीधारी दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस कार्रवाई के बाद यात्रियों में जीआरपी की तत्परता और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति भरोसा और बढ़ गया है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment