सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के दौरान फेक न्यूज पर होगी सख्त कार्रवाई, सोशल मीडिया पर निगरानी तेज

by morning on | 2025-11-03 15:51:24

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 115


Agra News:विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के दौरान फेक न्यूज पर होगी सख्त कार्रवाई, सोशल मीडिया पर निगरानी तेज


Morning City

आगरा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 की अवधि में फेक न्यूज, भ्रामक सूचनाओं और असत्यापित प्रकरणों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने स्पष्ट किया है कि पुनरीक्षण और निर्वाचक नामावलियों से संबंधित किसी भी झूठी या भ्रामक सूचना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में त्वरित, कड़ी और प्रभावी विधिक कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी (नगर) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में पहले से संचालित एसओपी को इस अवधि में और अधिक प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। इसके तहत मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की नियमित निगरानी की जाएगी, ताकि पुनरीक्षण कार्य से जुड़ी किसी भी फेक न्यूज या झूठे नैरेटिव को तुरंत चिन्हित किया जा सके।

जिलाधिकारी ने मीडिया/सोशल मीडिया टीम के नोडल अधिकारी को सक्रिय करते हुए निर्देशित किया है कि फेसबुक, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही सूचनाओं की सघन मॉनिटरिंग की जाए। यदि किसी भी माध्यम से फेक न्यूज या भ्रामक जानकारी प्राप्त होती है, तो संबंधित एसओपी में निर्धारित समय सीमा के भीतर उसका तथ्यपरक खंडन कर सत्यापित जानकारी प्रसारित की जाए। जिला सूचना अधिकारी एवं नोडल अधिकारी, मीडिया/सोशल मीडिया ने कहा कि आयोग के निर्देशों के अनुपालन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 की अवधि में किसी भी असत्यापित सूचना या अफवाह पर तत्परता से संज्ञान लिया जाएगा। भ्रामक सामग्री प्रसारित करने वालों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करें और सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के किसी भी सूचना को साझा न करें। प्रशासन ने कहा है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment