सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:साहब, सिपाही पति ने कर ली दूसरी शादी महिला का अब परिवार चलाना हुआ मुश्किल

by morning on | 2025-11-05 17:43:21

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 114


Mainpuri News:साहब, सिपाही पति ने कर ली दूसरी शादी महिला का अब परिवार चलाना हुआ मुश्किल

 फोटो परिचय- एसपी कार्यालय मैनपुरी। 

Morning City

मैनपुरीआगरा निवासी महिला ने पुलिस विभाग में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट करने की बात कही गई। मंगलवार को पीडिता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

आगरा के मलपुरा निवासी रेनू ने मंगलवार को एसपी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बताया गया कि उनके पति पुलिस विभाग की फील्ड यूनिट टीम में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात हैं। वह वर्तमान में पुलिस लाइन में एक पुत्र और एक पुत्री के साथ रह रही है। पति ने दो नवंबर को मारपीट कर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। बचाने आए पुत्र और पुत्री को भी पीटा। पति उन्हें आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।

छह महीने पहले दूसरी शादी कर ली
आरोप लगाया कि छह माह पूर्व पति ने फिरोजाबाद निवासी एक युवती से दूसरी शादी कर ली है और वह उन्हें बच्चों के भरण पोषण के लिए रुपये देना बंद कर दिया है। जिससे वह आर्थिक रूप से परेशान हैं। पीड़िता ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment